30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 644.64 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 80,951.99 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 203.75 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 पर पहुंच गया। आइए जानते हैं शेयर बाजार का विस्तृत हाल।
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली दिखी। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स में 644 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 80,951.99 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 203.75 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 पर आ गया।
