नई दिल्ली : शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने आज बुधवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.
यानी 3 जुलाई 2024 को पहली बार सेंसेक्स ऐतिहासिक 80,000 के आंकड़े को पार कर गया. वहीं प्री-ओपनिंग सेशन में निफ्टी भी 24,300 के करीब पहुंच गया.
सुबह 9:15 बजे तक, NSE निफ्टी 50 0.7% की बढ़त के साथ 24,291.75 अंक पर पहुंच गया है. वहीं, BSE सेंसेक्स भी 0.72% ऊपर चढ़कर 80,013.77 अंकों पर पहुंच गया है.