गिल पिछले साल गुजरात टाइटंस के पूर्णकालिक कप्तान बने थे। उन्होंने इस सत्र में 10 मैचों में 51.66 की औसत और 162 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक के साथ 465 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। यह मुकाबला प्लेऑफ के नजरिये से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मैच से पहले जीटी के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि कप्तानी का भार कुछ खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, लेकिन शुभमन गिल ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। सोलंकी ने लीग में वापसी के लिए तैयार कगिसो रबाडा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के प्रतिबंधित दवा के उपयोग से संबंधित सभी प्रक्रियाओं का अच्छे से पालन किया जा रहा है।

गिल पिछले साल गुजरात टाइटंस के पूर्णकालिक कप्तान बने थे। उन्होंने इस सत्र में 10 मैचों में 51.66 की औसत और 162 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक के साथ 465 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कहा, ‘जहां तक टीम को लीड करने का सवाल है, गिल सच में अपनी भूमिका में ढल गए हैं। जब आपके पास शुभमन जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो, जो कि एक असाधारण बल्लेबाज भी हैं, तो कभी-कभी आपको इस बात की चिंता हो सकती है कि नेतृत्व का कही नकारात्मक असर तो नहीं पड़ेगा।’

सोलंकी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है। आप कभी-कभी देखते हैं कि लोग इस तरह की जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं में कामयाब होते हैं और शुभमन निश्चित रूप से ऐसे ही रहे हैं।’ आईपीएल तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद टाइटंस के लिए गिल को पारी का आगाज करते हुए अपने बाएं हाथ के जोड़ीदार साई सुदर्शन का शानदार साथ मिला है। सुदर्शन ने इस सत्र में 10 मैचों में 50.40 की औसत और 154.12 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतकों के साथ 504 रन बनाए हैं।

सोलंकी ने कहा, ‘आप उनकी कमाल की साझेदारी का श्रेय केवल उनकी कड़ी मेहनत को दे सकते हैं। वे खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण के मामले में एक जैसे हैं। दोनों खिलाड़ियों मैच की तैयारी पारंपरिक तरीके से करते हैं और इस मामले में भी दोनों एक जैसे हैं।  मुझे लगता है कि वे दोनों लाल गेंद वाले क्रिकेट में पारी का आगाज कर चुके हैं। उनके पास शानदार तकनीक है।’

सोलंकी ने रबाडा को लेकर भी बयान दिया। दरअसल, इस साल जनवरी में एसए20 टूर्नामेंट में एमआई केपटाउन के लिए खेलते समय मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के उपयोग के लिए रबाडा को एक महीने के लिए निलंबित किया गया था। उन्हें एक अप्रैल को परीक्षण में विफल होने के बारे में सूचित किया गया था और दो दिन बाद टाइटंस ने घोषणा की कि रबाडा ‘व्यक्तिगत कारणों’ से स्वदेश लौट गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान (एसएआईडीएस) ने सोमवार को कहा कि रबाडा ने ‘मादक पदार्थ दुरुपयोग उपचार कार्यक्रम’ पूरा कर लिया है जिससे वह आईपीएल में भाग लेने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। सोलंकी ने कहा, ‘मुंबई के खिलाफ मैच के लिए वह अब उपलब्ध है। उन्होंने पिछले एक महीने में जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया है। रबाडा को अपने फैसले पर खेद व्यक्त भी किया है। हालांकि, अब वह अपने पसंदीदा खेल में वापसी के लिए बहुत उत्सुक है। वह इस घटना से सबक लेंगे और हम उन्हें अभ्यास करता देखने के लिए उत्सुक हैं।’

सोलंकी ने कहा कि इस मामले में संबंधित पक्षों द्वारा सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। 29 वर्षीय रबाडा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेनिंग भी की। सोलंकी ने कहा, ‘जहां तक प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का सवाल है, इस मामले में शामिल सभी लोगों, रबाडा से लेकर उनके प्रतिनिधियों तक, सभी ने इस मामले में जरूरी चीजों का नियम के मुताबिक पालन किया है।’ सोलंकी ने कहा, ‘‘हमने रबाडा से जुड़ी भावनाओं का भी ख्याल रखने की कोशिश की। वह अब वापस आ चुके हैं और 30 दिन के लिए निलंबन की अवधि पूरी कर ली है। अब हम यही चाहते हैं कि वह वापसी करें और इस टीम का हिस्सा बनें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *