शाहरुख खान अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अब शाहरुख ने बताया कि वो आखिर किस वजह से मेट गाला में पहुंचे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का मेट गाला 2025 में डेब्यू शानदार रहा और ये लगातार चर्चा में बना हुआ है। शाहरुख के लुक से लेकर उनके अंदाज तक की हर कोई चर्चा कर रहा है। वहीं शाहरुख भी अपने इस डेब्यू को लेकर खासा उत्साहित दिखे। हालांकि, शाहरुख खान ने इस दौरान मेट गाला की कार्पेट पर पहली बार उतरने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इसको लेकर काफी नर्वस थे। खुद को शर्मीला बताते हुए शाहरुख ने ये खुलासा भी किया कि वो किसकी खुशी के लिए मेट गाला में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने अपने डिजाइनर सब्यसाची की भी दिल खोलकर तारीफ की।

मेट गाला में नर्वस हुए शाहरुख 
मेट गाला के दौरान बातचीत करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि वो काफी नर्वस थे। शाहरुख से जब मेट गाला में उतर कर इतिहास रचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इतिहास के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं बेहद नर्वस और उत्साहित हूं। अपने मेट गाला में पहुंचने का श्रेय अपने डिजाइनर सब्यसाची को देते हुए एक्टर ने कहा, “सब्यसाची ने ही मुझे यहां आने के लिए राजी किया। मैंने बहुत ज्यादा रेड कार्पेट अटेंड नहीं किए हैं, इसलिए मैं थोड़ा शर्मीला हूं, लेकिन यहां आना अद्भुत है।” फिर एंकर ने पूछा कि कार्पेट ब्लू है, तो क्या सुपरस्टार कम नर्वस थे? इस पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘ओह! अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। अब सब ठीक है।’

बच्चों की खुशी के लिए उत्साहित हुए शाहरुख
शाहरुख खान ने आगे बताया कि वो किनकी खुशी के लिए मेट गाला में पहुंचे और उन्हें वहां देखकर सबसे अधिक कौन गौरवान्वित महसूस कर रहा है। एक्टर ने कहा, ‘मेरे लिए जो सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट वाली बात है वो मेरे बच्चे हैं, जो मेट गाला के लिए खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’ अपने आउटफिट को लेकर शाहरुख ने कहा, ‘मैंने सब्यसाची से सिर्फ यही कहा कि मैं सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट पहनता हूं, लेकिन उन्होंने मेरे लिए जो डिजाइन किया, उसमें मैं बहुत कंफर्टेबल फील कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *