धनबाद/झारखण्ड : व्यय प्रेक्षक श्री निखिल गोयल ने आज समाहरणालय के सभागार में एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान उनके दायित्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम हर शिफ्ट में जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग कराएगी। प्रतिदिन की वीडियो रिकॉर्डिंग जिला प्रशासन के पास जमा कराएगी।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री निखिल गोयल, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह स्टेट जीएसटी उपायुक्त श्री गालिब अंसारी, सहायक आयुक्त जीएसटी श्री ध्रुव नारायण राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।