दिल्ली : WI vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच को 28 रनों से अपने नाम किया है।
टी20 क्रिकेट के लिए साल 2024 काफी अहम माना जा रहा है। इस साल जून की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के अलावा सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसी बीच सभी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है।
जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 मई को खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया है।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ी यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया, वहीं कुछ खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेल रहे हैं।