दिल्ली : दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वाय ट्रेन की कमाई चालू वित्त वर्ष के प्रथम तिमाही में कम हुई है। इस अवधि में यात्रियों की संख्या में कमी आई है।
इसके कारण कमाई भी घट गई। डीएचआर की ऐसी स्थिति दो वर्ष बाद देखने को मिली है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में कमाई तथा यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई थी।
पहले तिमाही में 15 हजार यात्रियों की कमी डीएचआर के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 2024-25 की प्रथम तिमाही में यात्रियों की संख्या में लगभग 15 हजार की कमी आई है।
इसका सीधा असर रेलवे के राजस्व पर पड़ा है। डीएचआर की कमाई में लगभग 1.25 करोड़ रुपये की की कमी आई है।
यही वजह है कि विश्व प्रसिद्ध ट्वाय ट्रेन को एक बड़ा झटका लगा है। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। इस ट्रेन को विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है। यही नहीं, पहले फिल्मों के कई दृश्य यहां फिल्माए जाते थे, अब इसमें भी कमी है।