23 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मतगणना कार्य को लेकर बिरसा कॉलेज, खूंटी में बनाए गए मतगणना केंद्र में आवश्यक तैयारियों का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने जायजा लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र में की जा रही व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतगणना प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए विभिन्न तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, केंद्र में सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता सुनिश्चित करने, मीडिया और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के लिए बैठने समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने, परिसर में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने समेत आवश्यक निर्देश दिया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मियों को निष्पक्षता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात बिरसा कॉलेज खूंटी में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित ईवीएम एवं पोस्टल बैलट को रखा गया है।
23 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है। जिला निर्वाचन की तरफ से बिरसा कॉलेज में मतगणना कार्य को लेकर सभी तैयारियां की गई है।
खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 20-20 टेबल ईवीएम के लिए एवं 11-11 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाया गया है।
अगर मतगणना राउंड की बात करें तो तोरपा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 13 राउंड में एवं खूंटी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 15 राउंड में सम्पन्न किया जाना है।
23 नवम्बर को प्रातः 8:00 बजे से सबसे पहले पोस्ट बैलट से हुए मतदान का मतगणना कार्य प्रारंभ होगा, वहीं प्रातः 8:30 बजे से ईवीएम से हुए मतदान का मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा।