खूँटी जिले में विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बिरसा कॉलेज में आयोजित मतगणना कार्य आज शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

मतगणना में 60 खूँटी विधानसभा क्षेत्र में 15 राउंड में कुल 1,59,842 और 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 13 राउंड में कुल 1,35,354 वोटों की गिनती हुई। इनमें पोस्टल बैलट के तहत हुए मतदान की भी मतगणना की गई।

भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों एवं एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलट मतगणना एवं 8.30 बजे से ईवीएम मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ, जिसके पश्चात संध्या 4 बजे के करीब मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ।

मतगणना समाप्ति के पश्चात खूँटी विधानसभा क्षेत्र से कुल 91721 वोट प्राप्त कर श्री राम सूर्या मुण्डा (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजयी घोषित हुए। इन्होंने 42053 वोट से अपनी जीत दर्ज की।

वहीं तोरपा विधानसभा क्षेत्र से कुल 80887 वोट प्राप्त कर श्री सुदीप गुड़िया (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजयी घोषित हुए। इन्होंने 40647 वोट से अपनी जीत दर्ज की।