विधानसभा निर्वाचन 2024 के सफल और निष्पक्ष संचालन को लेकर आज दिनांक 14.11.2024 को नगर भवन, गोड्डा में सभी माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक,17 गोड्डा विधानसभा क्षेत्र, श्री एम वी शेषाग्री बाबू के द्वारा माइक्रो आब्जर्वरों को उनके महत्वपूर्ण कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर के लिए 18 बिंदुओं वाले फॉर्मेट को भरने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि माइक्रो आब्जर्वर को कार्य एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाय। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व की चर्चा करते हुए कहा गया कि आप स्वतंत्र और भयमुक्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
मौके पर उनके द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कई महत्वपूर्ण एसओपी से भी अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौके पर अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता टुडू, उपनिर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा श्री पंकज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती मिथिला टुडू,सहित प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गण मौजूद थे।