महुदा (बाघमारा): विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जनशक्ति दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। शुक्रवार 5 जुलाई को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के महुदा के नूरी मोहल्ला में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व संगठन के मुखिया सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के महिलाएं, पुरूष व युवा शामिल थे।
मौके पर विधायक प्रत्याशी श्री महतो ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मुस्लिम समाज की समस्यों पर चर्चा की। श्री महतो ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। यह समाज शिक्षा व बेरोजगारी की समस्या का दंश झेल रहे है। सरकारी स्कूलों में उर्दू की पढ़ाई नहीं होना एक सोची-समझी साजिश है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर उचित स्थान नहीं मिल रहा है। श्री महतो ने मुस्लिम समाज की महिलओं के उत्थान के लिए उचित कदम उठाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि मुसलमान भी इस देश के बाईज्जत शहरी हैं। इनके साथ भेद-भाव नकाबिले बर्दास्त है। श्री महतो ने कहा 15-20 सालों के दरम्यान बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम समाज नाइंसाफी झेलते आ रहे हैं।
इनके मुहल्लों का विकास बिल्कुल रूका हुआ। उन्होंने कहा कि इस नाइंसाफी का जवाब देने का समय आ गया। इस विधानसभा चुनाव में समाज के साथ दोहरे मापदंड अपनाने वालों को अपने कीमती वोटों से चोट करें। श्री महतो ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका मिला तो रोजगार, शिक्षा समेत विकास के क्षेत्र में ठोस कार्य किए जाएंगे। श्री महतो के विचारों का मौजूद सैंकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया तथा सभी ने चुनाव में भरपूर सहयोग देने की बात कही।