मेमको मोड से निरंकारी चौक के रास्ते में नामांकन के दिन सुबह 10:00 से शाम 04:00 तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा, सिर्फ जिनका घर/प्रतिश्ठान उस मार्ग पर पड़ता है एवं नामांकन हेतू जाने वाले वाहनो को छोड़कर।

    नामांकन करने आये उम्मीदवार के साथ आये वाहनों में से मात्र 03 वाहन ही मेमको मोड़ से समाहरणालय गेट तक जाएंगे। शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ जाने वाले 8 लेन (सर्विस लेन) में पार्किंग करेंगे।

    किसान चौक से मेमकों मोड़ के तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौंक से कुरर्मीडीह चौक होते हुए मेमको मोड़ आ सकेंगे।

    उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ सर्वीस लेन में, मेमको मोड़ से कुर्मीडीह तरफ सर्विस लेन में एवं निरंकारी चौक से कुर्सीडीह चौक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे।