कतरास (बाघमारा): विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जन शक्त‍ि दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। रविवार 14 जुलाई को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत के रामपुर बस्ती में युवाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व संगठन के अध्‍यक्ष सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्‍या में युवा शामिल हुए।

बैठक में श्री महतो ने युवाओं की समस्याओं को सुना एवं उनके प्रश्‍नों का उत्तर पूरे बेबाकी के साथ दिया। श्री महतो ने कहा कि आप लोगों की शिकायत जायज है। श्री महतो ने कहा कि वे 25 सालों से बाघमारा की राजनीति में सक्रिय हैं। इस बीच उन्होंने कई जनप्रतिनिधयों को देखा। लेकिन किसी ने भी इमानदारी पूर्वक लोगों की समस्या को दूर करने का काम नहीं किया। जिसके कारण आज क्षेत्र में समस्याओं का अंबार खड़ा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधयों के नकारापन के कारण आज युवा बेरोजगार घुम रहे हैं। श्री महतो ने कहा कि इस बार मुझे मौका दीजिए क्षेत्र से बेरोजगारी को मिटाना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन की इस लड़ाई में बेरोजगार युवाओं को खुलकर सामने आने की जरूरत है। श्री महतो ने सभी को जन शक्त‍ि दल की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन का सदस्य हमारे परिवार जैसा होगा।

सदस्यों की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता होगी। इस पर सभी महिलाओं युवाओं ने हांथ उठाकर ध्‍वनिमत से श्री महतो को समर्थन का भरोसा दिया। युवाओं ने बाघमारा का विधायक कैसा हो,सुरज महतो जैसा हो के नारे लगाए।