रामगढ़ : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 20 नवंबर को 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के उपरांत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए बज्रगृह में पोलिंग पार्टियों के द्वारा ईवीएम जमा किए गए।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता श्रीमती कुमारी गीतांजलि, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ श्री अनुराग तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रंजीता टोप्पो विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

साथ ही रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में पोलिंग पार्टियों के लिए विभिन्न सुविधाएं यथा मेडिकल टीम, हेल्प डेस्क सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही। ईवीएम जमा करने का कार्य पूर्ण होने के उपरांत बज्रगृह को सील किया गया।

गौरतलब होकि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ में हुए मतदान को लेकर मतगणना 23 दिसंबर 2024 को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र में प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबलों पर 20 राउंड एवं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड मतगणना होगी। मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।