देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 फरवरी वाले सप्ताह में 1.78 अरब डॉलर घटकर 638.69 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति में 49.3 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है। देश का स्वर्ण भंडार भी 1.30 अरब डॉलर घटकर 73.2 अरब डॉलर रह गया।  

जोमैटो समेत कई कंपनियों के खिलाफ सीसीआई में शिकायत
एफएमसीजी वितरकों के संगठन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई के समक्ष एक याचिका दायर की है। इसमें क्विक कॉमर्स कंपनियों जैसे जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, स्विगी और जेप्टो के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रैक्टिस को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। फेडरेशन का आरोप है कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म भारी छूट आदि के जरिये नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।  

भंडार घटाने के लिए सरकार ने टूटे चावल निर्यात की दी अनुमति
 भंडार घटाने के लिए सरकार ने 100 फीसदी टूटे चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि इस कदम से गरीब अफ्रीकी देशों को कम कीमतों पर अनाज पाने में मदद मिल सकती है। इससे एशियाई पशु चारा व इथेनॉल उत्पादकों को भी राहत मिल सकती है, जो इस किस्म के चावल पर निर्भर हैं।

टूटे चावल का भंडार फरवरी में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जो लक्ष्य से नौ गुना अधिक है। भारत ने सितंबर, 2022 में 100 फीसदी टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, पीली मटर के निशुल्क आयात की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है।  

एजीएस टेक्नोलॉजी 38.59 करोड़ के भुगतान में विफल
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी और उसकी अन्य इकाइयां 38.59 करोड़ के भुगतान करने में चूक गई हैं। कंपनी और इसकी इकाई सिक्योरवैल्यू इंडिया पर 21.2 करोड़ रुपये का मूलधन बकाया है। इंडिया ट्रांजैक्ट सर्विसेज 17.36 करोड़ रुपये की देनदारी नहीं चुका पाई है।  

एसएसई पर न्यूनतम आवेदन का घटेगा आकार
सेबी ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) पर गैर-लाभकारी संगठनों के जारी जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल साधनों के आईपीओ के लिए न्यूनतम आवेदन आकार को 10,000 से घटाकर 5,000 रुपये या 1,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है। इससे खुदरा निवेशकों की संख्या बढ़ेगी।  

पतंजलि : नागपुर में संतरा प्रोसेसिंग का सबसे बड़ा प्लांट
पतंजलि की ओर से नागपुर में स्थापित पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क में संतरा प्रोसेसिंग का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। पतंजलि आयुर्वेद लि. के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा, प्लांट की प्रतिदिन 800 टन प्रोसेसिंग क्षमता है, जो जीरो वेस्टेज सिस्टम पर काम करता है। स्थानीय लोगों को रोजगार देना और किसानों को समृद्ध बनाना हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *