वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार से विभिन्न पक्षों के साथ बजट-पूर्व परामर्श शुरू करेंगी। इस शृंखला के तहत पहली बैठक अर्थशास्त्रियों के साथ होगी। वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट एक फरवरी को पेश होगा है।  

भारत का चीन से तैयार स्टील आयात शीर्ष पर, छोटे उत्पादकों को झटका

नई दिल्ली। भारत का चीन से तैयार स्टील आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर के दौरान अब तक के शीर्ष पर पहुंच गया है।

इससे देश के सैकड़ों छोटे स्टील उत्पादकों को झटका लगा है। दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक चीन ने इस दौरान भारत को 17 लाख टन तैयार इस्पात भेजा है। सालाना आधार पर यह 35.4 फीसदी अधिक है।

चीन से सस्ते आयात व गिरती घरेलू कीमतों से भारतीय स्टील उत्पादक पहले से ही जूझ रहे हैं। चीन ने ग्रेडों के अलावा ज्यादातर स्टेनलेस स्टील, हॉट-रोल्ड कॉइल्स, गैल्वनाइज्ड शीट, प्लेट और इलेक्ट्रिकल शीट का निर्यात किया है।

भारत का कुल तैयार स्टील आयात बढ़कर सात साल के उच्चतम स्तर 57 लाख टन पर पहुंच गया। उधर, भारत का तैयार स्टील निर्यात अप्रैल-अक्तूबर में 29.3 फीसदी घट गया। इटली सबसे बड़ा खरीदार बनकर उभरा।