कतरास/धनबाद : विजय झा और गौतम मंडल ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के भावी सांसद मथुरा प्रसाद महतो को नामांकन के पश्चात बुके देकर व माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाये दी।
वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा,मंडल समाज के केंद्रीय महासचिव गौतम मंडल,झामुमो के शंकर चौहान,विनोद सिंह, विनोद चौहान, रंजन सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के भावी सांसद मथुरा प्रसाद महतो जी के नामांकन मे बोकारो पहुंच कर बुके देकर और माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाये दी “जय मथुरा, तय मथुरा”