विराट कोहली के सन्यांस पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक भावनात्मक नोट लिखा। उन्होंने विराट के टेस्ट क्रिकेट के सफर को याद किया।
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस का एलान कर दिया। उनके इस फैसले से उनके फैंस का दिल भर आया। इस बीच उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और विराट के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा। पढ़ते हैं अनुष्का ने विराट के लिए क्या कहा?
मुझे वो आंसू याद रहेंगे…
अभिनेत्री ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट सफर को याद करते हुए एक लंबा नोट लिखा। अभिनेत्री ने लिखा, ‘वो रिकॉर्ड याद रखेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए। वो संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे। आपको इन सबके माध्यम से ढलते देखना मेरे लिए सौभाग्य रहा है।मैंने हमेशा सोचा था आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को कमाया है।
एयरपोर्ट पर दिखे विराट-अनुष्का
संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली को अनुष्का के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आए। अनुष्का ने कैजुअल लुक में हर किसी का ध्यान खींचा, वहीं विराट भी व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में काफी अच्छे लग रहे थे। उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।