मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए गिल ने सूर्यवंशी की प्रशंसा नहीं की। उन्होंने कहा कि यह वैभव का दिन था, इसलिए वह इतनी बड़ी पारी खेल सके। इस बयान से अजय जडेजा नाखुश दिखे। उन्होंने क्या कहा

आईपीएल 2025 में सोमवार को गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से जब राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी की उनकी टीम के खिलाफ पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा। वैभव ने गुजरात के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली और अपने दम पर राजस्थान को जीत दिलाई।

उनकी इस पारी ने गुजरात की टीम और उसके खिलाड़ियों को झकझोर कर रख दिया, क्योंकि किसी ने 14 साल के वैभव से इस तरह की पारी की उम्मीद नहीं की थी। हालांकि, गिल ने जितना भी वैभव को लेकर कहा, उस पर विवाद हो गया है। गिल के बयान पर अजय जडेजा ने उन पर निशाना साधा है और कहा कि कम से कम तारीफ तो करनी चाहिए थी।

गिल ने क्या कहा था?
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए गिल ने सूर्यवंशी की प्रशंसा नहीं की। उन्होंने कहा कि यह वैभव का दिन था, इसलिए वह इतनी बड़ी पारी खेल सके। गिल ने कहा, ‘यह उनका भाग्यशाली दिन था। उनकी हिटिंग जबरदस्त थी और उन्होंने अपने दिन का पूरा उपयोग किया।’ गिल के इस बयान से भारत के दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि वह गिल से और परिपक्व बयान की उम्मीद कर रहे थे, भले ही उनकी टीम हार गई हो।

जडेजा का गिल को जवाब
जडेजा ने जियोस्टार के साथ बातचीत में कहा, ‘लेकिन एक 14 साल के बच्चे को खुद पर विश्वास था। उसका आत्मविश्वास प्रबल है, जिसकी मदद से वह शतक जड़ पाए। भले ही जो भी हो, लेकिन टीवी पर आकर किसी खिलाड़ी का यह कहना कि ‘ओह, यह सिर्फ इस वजह से है क्योंकि वह भाग्यशाली थे और उनका दिन था…’। जडेजा ने वैभव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक 14 साल के बैटर का दुनिया के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ खेलना और आईपीएल म शतक बनाना सच में एक शानदार उपलब्धि है।

जडेजा ने वैभव की तारीफ की
जडेजा ने कहा, ‘हम सभी जो क्रिकेट खेलते थे, एक सपना देखते थे, चाहे तो अपने ड्राइंग रूम में या जब हम अपने दोस्तों के साथ खेल रहे हों। यह पारी वही है जो आप सपने में देखते हैं। 14-15 साल की उम्र में हम सभी ने अलग-अलग सपने देखे होंगे। लेकिन उस लड़के ने सपने को सच कर दिखाया है। वैभव ने उस सपने को वहां जीया है। उसमें दम है। उसका 100 काफी समय तक याद किया जाएगा।

‘द्रविड़ को जाता है श्रेय’
जडेजा ने कहा, ‘सात ओवर के बाद आपके पास रणनीतिक टाइमआउट लेने का विकल्प होता है। राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर और राजस्थान टीम मैनेजमेंट को बहुत श्रेय जाता है, जिन्होंने उन्हें बस खुलकर खेलते रहने और खिलते रहने की अनुमति दी है। और मुझे लगता है कि यह मानसिकता है जो मुझे किसी भी चीज से ज्यादा प्रभावित करती है।’

वैभव ने बनाया रिकॉर्ड 
35 गेंद पर शतक लगाने वाले वैभव की उम्र 14 साल 32 दिन है और उन्होंने इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय के मामले में यूसुफ पठान का 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था और वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय थे। उनका यह रिकॉर्ड अब 2025 में टूटा है। यानी वैभव का जब जन्म भी नहीं हुआ था, उस वक्त यूसुफ ने यह कारनामा किया था और अब बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी उम्र से भी ज्यादा पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक लगाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *