बैठक में गुलशन फाउंडेशन की ओर से समिति के समक्ष अपना वक्तव्य रख रहे थे, तभी कल्याण बनर्जी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. गुलशन फाउंडेशन वक्फ बिल का समर्थन कर रहा था.

वहीं, नरेश म्हस्के ने कल्याण बनर्जी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. मुंबई में वक्फ बिल पर गुरुवार को संसदीय संयुक्त समिति की बैठक हुई. इस दौरान मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ और विपक्षी दलों ने बैठक का बहिष्कार किया.

हालांकि कुछ समय बाद फिर से बैठक शुरू हो सकी. दरअसल, शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के और टीएमसी के कल्याण बनर्जी मीटिंग के दौरान आपस में भिड़ गए. बैठक में गुलशन फाउंडेशन की ओर से समिति के समक्ष अपना वक्तव्य रख रहे थे, तभी कल्याण बनर्जी ने उन्हें रोकने की कोशिश की.