लोयाबाद/धनबाद: रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को लोयाबाद के अम्बेडकर कॉलोनी के युवाओं के द्वारा बाबा साहेब की 134 वीं जयंती मनाई गई।

इस मौके पर समाज के लोगों के द्वारा बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके गुणों एवं आदर्शो को याद किया गया।

इस मौके पर लोयाबाद के सुजीत हाड़ी शिबू हाड़ी तारकेश्वर हाड़ी जगदीश हाड़ी राजेश हाड़ी सागर सिंह के अलावा समाज की महिलाओं के अलावा बच्चों ने भी खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।