जमुई/बिहार: लोन की किस्तों के साथ बढ़ी नजदीकियां, विवाहिता ने बैंक कर्मी संग रचाई शादी l
बिहार के जमुई जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला को लोन की किस्तें चुकाते-चुकाते फाइनेंस कर्मी से प्यार हो गया। अपने शराबी पति से परेशान होकर महिला ने प्रेमी के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली।
लोन रिकवरी से शुरू हुआ प्यार मिली जानकारी के अनुसार, पवन यादव नामक युवक एक फाइनेंस बैंक में काम करता है। विवाहिता इंद्रा कुमारी ने बैंक से ग्रुप लोन लिया था, जिसकी वसूली के लिए पवन अक्सर उसके घर जाया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और घंटों फोन पर बातचीत होने लगी।
पांच महीने तक चला गुप्त प्रेम प्रसंग करीब पांच महीने तक दोनों चुपचाप मिलते रहे। इस बीच, इंद्रा कुमारी ने बताया कि उसका पति, बिटू शर्मा, अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था। ऐसे में वह धीरे-धीरे पवन के करीब आती गई।
पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी 4 फरवरी को इंद्रा कुमारी ने अपने पति को छोड़कर पवन के साथ घर से फरार होने का फैसला कर लिया। दोनों करीब आठ दिन तक लापता रहे। बाद में उन्होंने बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में विवाह कर लिया।
जान का खतरा, पुलिस कर रही जांच शादी के बाद इंद्रा कुमारी ने अपने पूर्व पति और कुछ परिजनों से जान का खतरा बताया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।