दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देना था। वह लोकसभा संसद भवन आ चुके थे। थोड़ी देर बाद राहुल गांधी भी संसद पहुंचते हैं। उनके समर्थक उन्हें उनकी तरफ दौड़ पड़ते हैं। उन्होंने राहुल गांधी से उनके सोमवार के भाषण की तारीफ की।
राहुल ने मुस्कराकर इसे लिया और कहा आपको पसंद आया। थोड़ी देर बाद करीब 4.15 बजे सायं प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा का जवाब देना शुरू किया। प्रधानमंत्री के इस जवाब पर भाजपा के संगठन से जुड़े बड़े नेताओं की निगाह थी। इससे पहले सुबह भाजपा के संसदीय दल बैठक थी।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सांसदों को संबोधित किया। उन्हें एक अच्छे संसद सदस्य के गुर भी बताए। भाजपा के लोकसभा में रणनीतिकारों को अनुमान था कि प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्ष के नेता हंगामे की रणनीति अपनाएंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही।