झारखण्ड : लोयाबाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और आमजन को भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गुरूवार को लोयाबाद पुलिस बल के साथ लोयाबाद क्षेत्र के सभी बुथो पर फ्लैग मार्च किया गया.

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

फ्लैग मार्च लोयाबाद थाना से एकड़ा,लोयाबाद 5 नंबर 6 नंबर 9 नंबर कनकनी,सेन्द्रा, मदनाडीह ,बांसजोड़ा आदि क्षेत्रों में भृमण किया गया.इसमे मे एसआई राहुल कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थी.