धनबाद/झारखण्ड : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक, गोपालगंज, निरसा में निर्मित वज्रगृह-सह-डिस्पैच सेंटर एवं चालू करने के लिए चिह्नित कमरों का निरीक्षण किया.

उन्होंने निरसा विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटरों के लिए तैयार किये गये मानचित्र का चरणबद्ध तरीके से निरीक्षण किया.
निरसा के एआरओ और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से चुनाव संबंधी सामग्री, ईवीएम की खरीद और कमीशनिंग की जानकारी ली।

उपायुक्त ने बूथवार मार्किंग, बिजली, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सिंगल एक्सेस प्वाइंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा आदि की समीक्षा की. संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों से जानकारी ली गयी. पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के बैठने की जगह समेत मेडिकल टीम के लिए चिह्नित स्थान का निरीक्षण किया.

डॉन बॉस्को स्कूल रामकनाली में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाओं के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

मौके पर डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओढ़दार, एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.