फॉर्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने के निर्देश!
एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे- जिला निर्वाचन पदाधिकारी!
धनबाद/झारखण्ड : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 मार्च 2023 को आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा फार्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामले, वल्नरेबल बूथ की मैपिंग, क्रिटिकल बूथ की मैपिंग, बूथ में एएमएफ की व्यवस्था, सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था, बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद, झरिया एवं निरसा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को फॉर्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिया। साथ हीं जिन बूथों पर एएमएफ से संबंधित अगर कोई कमी हो या अब तक एएमएफ की व्यवस्था नही की गई हो तो वैसे बूथों पर एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक सभी स्थानों में करवा लेने हेतु निर्देशित किया। जिन जिन क्षेत्रों में कम वोटिंग प्रतिशत है वहाँ स्वीप की गतिविधियां और तेज कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुल्ला मौजूद रहे।