धनबाद : मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में सभी ने ली सेल्फी
आज दिनांक 20 मार्च 2024 को धनबाद जिला अंतर्गत लोकतंत्र को मजबूत बनाने, क्षेत्र मे शत प्रतिशत मतदाताओ के द्वारा मतदान सुनिश्चित करने एवं समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत समाहरणालय परिसर से की गई।
जिसकी शुरूआत बोकारो रेंज के डीआईजी श्री सुरेंद्र कुमार झा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी.जनार्दनन ने मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया। साथ ही मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में सभी वरीय पदाधिकारियों ने सेल्फी भी ली।
इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा की पूरे जिले मे स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने घर से निकले एवं अपने मत का प्रयोग करें। मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री शैलेश रंजन, समेत कई अन्य पदाधिकारी, पत्रकार बंधु एवं आम नागरिकों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।