पटना/बिहार : बिहार सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने सोमवार 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
नामांकन दाखिल करने के दौरान पूरा लालू परिवार मौजूद था. पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती भी साथी पहुंचीं थीं.
छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को बदलने नहीं देंगे.
बीजेपी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, लेकिन हम सबको जागरूक रहना है.