विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के तहत लातेहार जिला के 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र एवं 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र में मतदान प्रारंभ हो चुका है।
इस बार विधान सभा चुनाव मे लातेहार जिला नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पीडीएमएस एप्प के द्वारा 73 मनिका विधानभा क्षेत्र एवं 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों को जियो टैग किया गया था, जिसको पीडीएमएस एप्प के माध्यम से जोड़ा गया था। लातेहार के अपने
पीडीएमएस एप्प द्वारा एक ही क्लिक मे सभी 679 बूथों का रियल टाइम स्टैटस पता चलता है। इस नई तकनीक से समय के बचत के साथ पूरे बूथ का एक साथ मोनिटरिंग करना काफी सरल हो गया। साथ ही 73 मनिका और 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र का भी जियो टैग अलग से देखा जा सकता है।
इसके साथ ही पीडीएमएस एप्प के द्वारा मॉक पोल प्रक्रिया, CRC, vtr इत्यादि सभी रिपोर्ट ऑनलाइन एप्प के माध्यम से presiding officer से कंट्रोल रूम का सीधे एप्प के माध्यम से प्राप्त हो जाता है, इससे बार बार Presiding officer को बार बार फोन कर रिपोर्ट लेने की परेशानियों से राहत मिली है।