हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 200.66 (0.24%) अंकों की गिरावट के बाद 81,508.46 पर, जबकि निफ्टी 58.80 (0.24%) अंक टूटकर 24,619.00 पर बंद हुआ। आइए जानें बाजार का हाल विस्तार से।
कारोबारी लिहाज से बीते छह महीने के सबसे अच्छे हफ्ते के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में यह गिरावट एफएमसीजी शेयरों में गिरावट के कारण दिखी। गिरावट का मुख्य कारण गोदरेज कंज्यूमर्स की ओर से घटती मांग की आशंका के कारण तीसरी तिमाही के लिए पूर्वानुमानों में कटौती करना रहा।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 200.66 (0.24%) अंकों की गिरावट के बाद 81,508.46 पर बंद हुआ। दिनभर यह 81,783.28 के उच्च और 81,411.55 के निम्न स्तर के बीच घूमता रहा। जबकि निफ्टी 58.80 (0.24%) अंक टूटकर 24,619.00 पर बंद हुआ।