रोहित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित के बार-बार असफल होने से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे हैं और उनकी खराब फॉर्म में मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भी जारी रही।
इसे लेकर अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी चिंता जताई और कहा कि अगर रोहित अगली तीन पारियों में रन नहीं बनाते हैं तो उन पर सवाल उठने लगेंगे। भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है, ऐसे में रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।