नितिन अभिनीत फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर लॉन्च अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया। हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी गई।
नितिन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर आज शाम को रिलीज होने वाला था। हालांकि, आखिरी मौके पर इसे टाल दिया गया। कुछ अप्रत्याशित कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया। मजेदार बात यह है कि नितिन और निर्देशक वेंकी कुदुमुला ने ट्रेलर की रिलीज डेट तय करने के लिए ट्विटर के चैटबॉट ग्रॉक की मदद ली थी। उस वक्त ग्रॉक ने टॉलीवुड की प्रोमोशनल कंटेंट में देरी की आदत पर चुटकी ली थी। अब उसकी भविष्यवाणी सच साबित हो गई।
नितिन-वेंकी ने दी जानकारी
नितिन और वेंकी ने ट्रेलर रिलीज के टलने की खबर को हल्के-फुल्के अंदाज में फैंस के साथ साझा किया। दोनों ने ग्रॉक के साथ बातचीत की, जहां चैटबॉट ने उनकी खिंचाई तो की, लेकिन साथ ही एक शानदार सुझाव भी दिया। इसके तहत अब यह तय हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर 23 मार्च को प्री-रिलीज इवेंट में ट्रेलर लॉन्च करेंगे। इस एडवेंचर कॉमेडी फिल्म में डेविड के कैमियो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
शुक्रवार को मैत्री मूवी मेकर्स की ओर से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें नितिन और वेंकी ग्रोक से मजेदार अंदाज में बात करते नजर आए। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “अप्रत्याशित कारणों और तकनीकी समस्याओं की वजह से आज ट्रेलर रिलीज नहीं हो पा रहा है। ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर अब 23 मार्च को शानदार प्री-रिलीज इवेंट में रिलीज होगा। इंतजार सार्थक होगा। अपनी उम्मीदें ऊंची रखें।” फिल्म 28 मार्च को दुनियाभर में धमाकेदार रिलीज के लिए तैयार है।”
फिल्म में ये कलाकार भी हैं मौजूद
इवेंट की जगह और समय की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। नितिन और उनकी टीम इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में श्रीलीला मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी। वहीं, राजेंद्र प्रसाद और देवदत्त नागे जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है।