बॉलीवुड अभेनिता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म रेड 2 के टीजर की जानकारी एक दमदार मोशन पोस्टर के साथ शेयर की है। जानिए कब रिलीज होगा अजय-रितेश की फिल्म का टीजर !
अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म रेड का सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अजय ने रेड 2 का एक मोशन पोस्टर जारी किया है, साथ ही टीजर की जानकारी भी दी है।
रेड 2 टीजर
अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म रेड 2 को लेकर इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर पहले एक मोशन पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें साफ लिखा है कि फिल्म का पहला टीजर कल रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसके साथ फिल्म की झलक कितने बजे दिखाई जाएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ”बड़ी बाजी।बड़े राज। आने वाली है सबसे बड़ी रेड।” इसके आगे लिखा, ‘रेड 2 का टीजर कल आएगा।’ आगे अजय ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लिखा, ‘आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 1 मई, 2025 को।