◆धनबाद/झारखण्ड : चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सभी वाहनों की जांच करने एवं वाहन जांच पंजी का सही से संधारण के निर्देश
■लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक – चौराहों पर चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।
■इसके तहत आज दिनाँक 25 मार्च 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एग्यारकुण्ड बीडीओ ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट मैथन का औचक निरीक्षण किया, वहीं बाघमारा सीओ ने गोमो रोड, बारागङा रोड मे थाना प्रभारी बाघमारा के साथ वाहनो की जांच की। साथ ही पूर्वी टुंडी बीडीओ ने अपने क्षेत्र के अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।
■इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।