भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। पिछले दो मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे सूर्यकुमार और सैमसन

भारत ने अभी तक आठ बल्लेबाजों के साथ उतरने को प्राथमिकता दी है क्योंकि बीच के ओवरों में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है। राजकोट की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन पिछले दो मैच में जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए। उन्हें जल्द से जल्द इस कमजोरी से पार पाना होगा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौटना चाहेंगे।

शिवम या रमनदीप किसे मिलेगा मौका?

रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई थी। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी? दुबे को टी20 विश्व कप के दौरान बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह आदिल राशिद की लेग स्पिन के सामने कारगर साबित हो सकते हैं। हालांकि, रमनदीप मध्यम गति की तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।

टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन संदर, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार स्पिनर हैं, ऐसे में रमनदीप तेज गेंदबाजी में एक विकल्प हो सकते हैं। दूसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा से भी गेंद कराई थी। अगर रमनदीप को प्लेइंग-11 में मौका मिला तो जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी कर सकते हैं। 

शमी का खेलना मुश्किल

शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए शमी की वापसी को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। शमी अगर फिट रहे तो उन्हें प्लेइंग-11 में लिया जाएगा। हालांकि, वह तीसरे टी20 के लिए टीम में होंगे इसकी संभावना कम है। ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रामण का जिम्मा एक बार फिर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या पर ही रहेगा। भारत ने पहले दो मैच में अर्शदीप सिंह के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारा था। हार्दिक पांड्या ने उनके साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली थी। भारत के इस संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है।

टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम

लगातार दो मैच जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम की नजरें राजकोट में मंगलवार को होने वाले तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। पहले दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दोनों ही मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली और उनकी वापसी एक बार फिर फिटनेस पर ही निर्भर करेगी। 

 राजकोट में भी चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत, शमी की वापसी फिटनेस पर निर्भर

Today Cricket Live Score IND vs ENG 3rd T20i 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। पिछले दो मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *