धनबाद/लोयाबाद : आज दिनांक 14 / 04/024 को कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री श्री रणविजय सिंह जी आज लोयाबाद 9 न0 रत्नेश कुमार के आवास पहुंचे और रत्नेश कुमार के नेतृत्व में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ श्री रणविजय सिंह का दामन थामा,

और रणविजय सिंह ने सभी को फूल माला पहनकर को कांग्रेस में शामिल किया और शामिल होने वाले का नाम आनंद चौहान संतोष चौहान उपेंद्र नोनिया राहुल चौहान ललन पासवान किशोर पासवान रघुवीर पासवान मनीष यादव पिंटू यादव डब्लू वर्मा पप्पू कुमार और अन्य लोग सामिल हुए तथा श्री रणविजय सिंह जी के साथ बालेश्वर पाठक , सोनू झा, मुमताज अंसारी और अन्य लोग उपस्थित थे ।