धनबाद : धनबाद में अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को एक बार फिर नगर निगम का डंडा चला। धनबाद रणधीर वर्मा चौक के समीप सड़क किनारे नर्सरी पौधे के दर्जनों दुकान लगाए जाते हैं जिससे सड़क जाम जाम की स्थिति को देखते हुए नगर निगम की और से दो दिन पहले इनको यहां से हटाकर वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का आदेश दिया गया था लेकिन ये लोग अपनी दुकान नही हटाए जिससे निगम को इनकी दुकान हटाने के लिए बुलडोजर चलाना पड़ा।
अतिक्रमण हटाने पंहुचे नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया की सड़क अतिक्रमण कर दर्जनों नर्सरी की दुकान लगाया जाता है जिससे सड़क जाम रहती है इनलोगो को कई बार कहां गया की दुकान यहां से हटाकर कोहिनूर मैदान स्थित बेंडिंग जोन में लगाए दो दिन पहले भी कहा गया,ये लोग नही गए तो निगम की और से करवाई की गाई।