रेट्रो बाइक का क्रेज एक बार फिर चरम पर है। अगर आप भी क्लासिक लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक की तलाश में हैं, तो ₹3 लाख से कम में मिलने वाली ये 5 मोटरसाइकिलें आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकती हैं।
रेट्रो मोटरसाइकिलों का चलन एक बार फिर भारत में तेजी से बढ़ रहा है। आज की तेज रफ्तार और हाई-टेक बाइक्स के बीच एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो दोबारा से साधारण और क्लासिक डिज़ाइन वाली बाइक्स की ओर लौटना चाहता है। ये बाइकें भले ही तेज रफ्तार का थ्रिल न दें, लेकिन इनकी सादगी और दमदार परफॉर्मेंस राइडर्स को खूब लुभा रही है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की पकड़ सबसे मज़बूत है, लेकिन अब कई दूसरी कंपनियां भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। हालांकि, इन मोटरसाइकिलों की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में हम आपके लिए ₹3 लाख के बजट में आने वाली पांच बेहतरीन रेट्रो मोटरसाइकिलों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और कीमत—तीनों के मामले में दमदार विकल्प साबित हो सकती हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
जब भी किसी मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल की बात होती है, तो सबसे पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का ही नाम सामने आता है। साल 2008-09 में लॉन्च होने के बाद से इस बाइक ने अपने दम पर एक खास पहचान बनाई है। इसमें 349cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो काफी स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। 2021 में लॉन्च हुई नई जनरेशन में इसकी बिल्ड क्वालिटी और फिनिशिंग भी काफी बेहतर हो चुकी है।
जावा 350
क्लासिक लीजेंड्स ने बीते साल जावा 350 को एक नए और अपग्रेडेड अवतार में पेश किया था। आज के समय में बिक रही सभी मॉडर्न क्लासिक बाइक्स में से जावा 350 सबसे ज्यादा रेट्रो लुक्स वाली बाइक मानी जाती है। अगर आप पूरी तरह से क्लासिक डिजाइन वाली बाइक की तलाश में हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। नया वर्जन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा रिफाइंड और स्टेबल महसूस होती है।
होंडा CB350 H’Ness
इंजन की स्मूदनेस और रिफाइन्मेंट की बात हो और होंडा का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। जब होंडा ने इस सेगमेंट में एंट्री की, तो उसने एक मजबूत प्रोडक्ट उतारा जो शानदार लुक्स, परफॉर्मेंस और बेहतरीन राइड क्वालिटी के साथ आता है। हालांकि, कमजोर मार्केटिंग के चलते CB350 H’Ness को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। फिर भी, यह एक संतुलित और प्रीमियम रेट्रो बाइक है, जो इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन बनती है।
जावा 42 FJ
अगर आप स्पोर्टी लुक के साथ रेट्रो फील चाहते हैं, तो जावा 42 FJ एक शानदार विकल्प हो सकता है। 334cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस यह बाइक इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक मानी जाती है। इसका नियो-रेट्रो डिजाइन काफी आकर्षक लगता है और यह कीमत के लिहाज से भी एक फिट पैकेज है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
अगर आप रॉयल एनफील्ड का 350cc इंजन चाहते हैं, लेकिन क्लासिक या बुलेट जैसे पुराने डिजाइन में रुचि नहीं रखते, तो हंटर 350 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह बाइक रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल है। साथ ही, यह इस सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक भी है। हालांकि, इसकी रियर सस्पेंशन थोड़ी सख्त है, जिससे क्लासिक 350 जैसी कंफर्टेबल राइड नहीं मिलती।