बलियापुर : पर्जन्य बी० एड० कॉलेज पहाड़पुर, बलियापुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत लोगों को जीवन का मूल्य बताने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलियापुर अंचल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता संदेश दिया और अपने एवं अपने परिवार के जीवन को बचाने की बात कही।
अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, प्राचार्या डा० स्मृति नागी, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने हीरक रोड पर बिना हेलमेट, तीन सवार बाइक वालों एवं तेज रफ्तार वाले वाहनों को कलम देकर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया ।










