गूगल प्ले स्टोर पर 200 से अधिक दुर्भावनापूर्ण एप्स पाए गए। IoT मैलवेयर लेनदेन में 45 प्रतिशत की वृद्धि, हालांकि भारत ने मैलवेयर ऑरिजन प्वाइंट के रूप में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, और अब एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 5वें स्थान से 7वें स्थान पर आ गया है।
वैसे तो भारत में हर रोज साइबर स्कैम हो रहे हैं, लेकिन जो नए आंकड़े आए हैं वो हैरान करने वाले हैं। मोबाइल वायरस के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है यानी मोबाइल में वायरस इंस्टॉल करने के लिए भारत हैकर्स की पहली पसंद बन गया है।
इसका दावा एक नई रिपोर्ट में किया गया है जिसमें कहा गया है कि भारत मोबाइल वायरस का सबसे बड़ा शिकार है। इस मामले में अमेरिक और कनाडा की स्थिति बेहतर है। पिछले वर्ष भारत इस मामले में तीसरे स्थान पर था।