इंटरनेशनल-न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी कर ली है और वह अब नई दिल्ली लौट चुके हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बातचीत की, जो करीब चार घंटे तक चली।
इस बैठक में व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इसके बाद, भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें दोनों देशों के बीच लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का विवरण दिया गया।
साझा बयान की प्रमुख घोषणाएं l
रक्षा सहयोग दोनों देशों ने रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई और उन्नत सैन्य साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
व्यापार और निवेश भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को और विस्तार देने के लिए नई नीतियों पर चर्चा की गई।
सुरक्षा और आतंकवाद दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया और कट्टरपंथ से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास के लिए संयुक्त परियोजनाओं को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।
प्रौद्योगिकी और नवाचार डिजिटल अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति बनी।
इस मुलाकात को भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैठक वैश्विक कूटनीति और रणनीतिक साझेदारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।