कोंस्टास ने कोहली से भिड़ंत के बाद की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने विराट से कहा कि वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनके खिलाफ खेलना सम्मान की बात है।
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ टक्कर के बाद उनके साथ हुई अपनी बातचीत का खुलासा किया है।
कोंस्टास ने कोहली को अपना आदर्श बताया है और कहा कि वह बचपन से उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि उनका पूरा परिवार कोहली से बेहद प्यार करता है।
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ओवर के बीच में 19 वर्षीय कोंस्टास और कोहली के बीच टक्कर हुई थी। इस मामले में कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा था।
इस टेस्ट में कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रैंप शॉट समेत कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।
कोंस्टास इसके बाद सिडनी टेस्ट में बुमराह से भी भिड़े थे। हालांकि, अब उन्होंने कोहली को लेकर अपने मन की बात कही है।