ऑफिस जाने के लिए एक कम रनिंग कॉस्ट वाली सीएनजी कार चाहिए, तो आप सही जगह पर हैं। यहां जानिए 3 अफोर्डेबल सीएनजी कारों के बारे में।
आजकल सीएनजी कारों (CNG Cars) को लोग खूब पसंद कर रहै हैं। बेहतर माइलेज के चलते डेली अप-डाउन करने वाले लोग पेट्रोल के बजाय सीएनजी कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपकी रनिंग हर दिन 20-30 किलोमीटर है और आपको घर से ऑफिस जाने के लिए एक लो मेंटेनेंस और कम खर्च वाली कार चाहिए, तो यहां हम आपको सीएनजी कारों के 3 बेस्ट (3 Best CNG Cars) ऑप्शन बता रहे हैं।
इस लिस्ट में पहली कार मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी है। इस समय यह भारत में बिकने वाली सबसे किफायती सीएनजी कार है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। साइज में बेहद कॉम्पैक्ट इस कार में एक साथ 4 लाग आराम से बैठ सकते हैं। एक किलो सीएनजी में ये कार 33 किलोमीटर की माइलेज देती है।
अगर फीचर्स की बात करें तो इस कार में एसी, फ्रंट पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एडजस्टेबल हेडलैंप, हैलोजन हैडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डुअल एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
सीएनजी कार का दूसरा बेस्ट ऑप्शन टाटा टिआगो सीएनजी है, जिसमें कंपनी 26.49 किलोमीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है। ये एक 4-सीटर कार है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। टाटा टिआगो के XE वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से कम रखी है।