मुरादाबाद : उत्तर रेलवे में मुरादाबाद मंडल के टोडरपुर स्टेशन में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा जिसके मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया जाएगा I

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-

  1. टनकपुर से दिनांक 03.04.24 एवं 05.04.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  2. टनकपुर से दिनांक 04.04.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन-

  1. जम्मूतवी से दिनांक 02.04.24 से 04.04.24 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी I