बीते दिन 3 फरवरी को ‘फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसके बाद इसके पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया था। लोगों का कहना था कि ये एआई से बनाया गया है, जिसको गलत बताते हुए मार्वल स्टूडियो ने पोस्टर को ओरिजिनल कहा।
हाल ही में मार्वल के सुपरहीरोज पर फिल्माए जा रहे ‘फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ का टीजर रिलीज हुआ। टीजर रिलीज के कुछ देर बाद सोशल मीडिया में इसके पोस्टर को लेकर बहस छिड़ गई, जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे। आइए जानते क्या है पूरा मामल
पोस्टर को लेकर क्यों छिड़ा विवाद
बीते मंगलवार को मार्वल द्वारा फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद इसके पोस्टर को एआई जनरेटेड कहकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सवाल किए। इस पोस्टर में 20वीं सदी के महिला और परुष खड़े दिखाई दे रहे हैं, जो एक पारंपरिक दृश्य को दर्शाता है। इस पर लोगों ने कहा कि यह पोस्टर एआई तकनीक से तैयार किया गया है।
लोगों की आईं मिली जुली प्रतिक्रियाएं
इसके पोस्टर पर मार्वल के कई प्रशंसकों ने इसकी तारीफ भी की हैं, तो वहीं कुछ लोगों में से एक ने कहा, ऐसा लगता है इसे एआई से बनाया गया है। इस पर एक अन्य यूजर ने कहा, आजकल तो सारे पोस्टर एआई जनरेटेड ही आने लगे हैं।
बढ़ते विवाद को देखकर मार्वल के प्रवक्ता ने इसे तुरंत खारिज कर दिया और कहा कि स्टूडियो ने पोस्टर को बनाने के लिए किसी भी एआई तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है। मार्वल स्टूडियो की यह फिल्म ‘फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
एआई से जुड़े पुराने विवाद
हाल ही में ऑस्कर नामांकित फिल्म द ब्रूटलिस्ट भी विवादों में तब आ गई, जब ये कहा गया कि इसमे हंगेरियन उच्चारण के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इस फिल्म के निर्देशक ने तुरंत इसपर जवाब दिया कि अभिनेताओं की आवाज बदलने के लिए किसी भी एआई का इस्तेमाल नहीं किया गया है।