झारखण्ड : कतरास मारवाड़ी महिला समिति कतरास शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को श्री गंगा गौशाला कतरास करकेन्द में गौ माता के बीच 200 किलो तरबूज, 20 किलो गुड तथा हरा चारा का वितरण किया गया.

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व महिला समिति द्वारा पचगढी बाजार में आम राहगिरों के बीच चना गुड शरबत का वितरण किया गया था. समिति के अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि महिला समिति द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किये जाते हैं.

मौके पर समिति के अध्यक्ष रितु अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, मीना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, राखी चौधरी,श्वेता खंडेलवाल, पूनम अग्रवाल उपस्थित थी