दिनांक 13-11-2024  को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का गोड्डा आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस क्रम में माननीय प्रधानमंत्री का गोड्डा  जिले के सिकटिया में  कार्यक्रम होना है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों में Drones पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा  द्वारा “नो फ्लाइंग जोन” घोषित किया गया है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा  द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गई है।यह निषेधाज्ञा (13 नवंबर) को पूरे जिले के लिए लागू रहेगा।