रांची: मुख्यमंत्री ने झारखंड में 21-50 वर्ष की महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। यह लाभ मुख्यमंत्री बहन बेटी माई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जाएगा।
बता दें की इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों से फॉर्म मिलेगा। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य लगभग 50 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ना है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज..
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आधार लिंक युक्त बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पात्रता संबंधित घोषणा पत्र
- फॉर्म प्राप्ति और आवेदन की प्रक्रिया
मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों से निःशुल्क आवेदन पत्र दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका घर-घर जाकर महिलाओं को चिन्हित करेंगी और आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगी।
वहीं पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे, जहां आवेदकों के फॉर्म की ऑनलाइन इंट्री की जाएगी। यह प्रक्रिया सात से दस दिन तक चलेगी। प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
बीडीओ, सीओ तथा सीडीपीओ शिविर के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। शिविर में बैंकों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि आधार सीडिंग का काम किया जा सके।
शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन बीडीओ, सीओ द्वारा तीन दिनों के अंदर किया जाएगा और अगले तीन दिनों में स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कल जमशेदपुर में जागरूकता रथ भी रवाना किया गया।
बता दें की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक समर्थन प्रदान करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने विस्तृत रूपरेखा तैयार की है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।