झारखण्ड : बिरसा पुल के जर्जर अवस्था देख उपायुक्त बोकारो ने अगले आदेश तक आवागमन बंद करने का दिया निर्देश चंदनकियारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार की देर रात चंदनकियारी के बिरसा पुल में बने चेक का एसपी बोकारो के साथ निरीक्षण किए.
इस दौरान उन्होंने वाहन जांच पंजी को देखें, तो वोही प्रतिनियुक्त एस.एस टीम को जरूरी निर्देश दिए. कई वाहनों का जांच भी की.
इस दौरान उन्होंने दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल को पूर्णतया रूप से वाहनों के आवागमन को बंद करने का निर्देश दिए। बिरसा पुल के बंद होने से अब नया रुट टाटा पुरुलिया से झरिया जाने वाले बस, ट्रक समेत मालगाड़ी, ऑटो रिक्शा समेत मोटरसाइकिल सवार की सवारी कर रहे लोगों को जोधाडीह मोड़ तेलमोच्चो होकर झरिया धनबाद तक का सफर करना पड़ेगा।