कतरास/झारखण्ड : मदर टैरेसा अकैडमी झींझी पहाड़ी के छात्र-छात्राओं ने पॉलिटेक्निक एंट्रेंस कंपटीशन में उम्दा प्रदर्शन किया है. घर परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन करने का काम किया है.

विद्यालय के छात्र सुजल कुमार महतो ने राज्य भर में 82 रेंक प्राप्त किया है जबकि आदर्श कुमार महतो ने 236 व रैंक मोहित कुमार महतो ने 1162 वां रैंक प्राप्त किया. इसके अलावे प्रिंस कुमार दास, परी कुमारी, रोहन रवानी, कृष्णा महतो ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है.

छात्र छात्राओं की सफलता पर विधालय निदेशक सह मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित की गई. विधालय के निर्देश व प्राचार्य समीर कुमार महतो ने सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

वहीं विधालय के शिक्षक अमित सर, सुजीत सर, कमल सर, दिलीप सर, शिक्षिका प्रीति कुमारी, सुनिता कुमारी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी है.